Traffic Diversion: हल्द्वानी में आज बदला रहेगा ट्रैफिक, रामबरात को लेकर पुलिस ने लागू किया डायवर्जन प्लान

रामबरात के चलते बृहस्पतिवार (आज) रूट डायवर्ट रहेगा। रूट डायवर्जन दोपहर 2:30 बजे से लेकर राम बरात की समाप्ति तक जारी रहेगा। नैनीताल रोड पर किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह पाबंदी होगी। इस पाबंदी से आवश्य सेवा वाले वाहनों को मुक्त रखा गया है। डायवर्जन के अनुसार बरेली रोड से शहर में दाखिल होने वाले वाहन महात्मा गांधी इंटर कॉलेज तिराहे से आईटीआई तिराहा, कैंसर अस्पताल तिराहा, क्रियाशाला होते हुए मुखानी चौराहा होते हुए जाएंगे। रामपुर रोड से आने वाले भी इसी मार्ग का उपयोग करेंगे। कालाढूंगी रोड से शहर होकर पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले लालडांठ तिराहा से मुड़कर कॉलटैक्स तिराहा होते हुए काठगोदाम की ओर निकलेंगे। राम बारात जब कालाढूंगी तिराहा से ओके होटल तिराहा के बीच होगी तब जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी तिराहा की ओर आने वाले वाहन नवाबी रोड तिराहा, अर्बन बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर जाएंगे। ये पढ़ें-Haldwani: सिर्फ चेतावनी बोर्ड लगाने से नहीं बचेगी वन्यजीवों की जान, निर्देशों का पालन नहीं करने से हो रही घटना भारी वाहनों के लिए डायवर्जन रामपुर रोड से आने वाली रोडवेज बसें टीपीनगर तिराहा से मुड़कर तीनपानी बाईपास तिराहा होते हुए गौलापुल तिराहा पहुंचेंगी। यहां से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन को जाएंगी। कालाढूंगी रोड से शहर आने वाली बसें लालडांठ तिराहे से मुड़कर पनचक्की तिराहा, हाईडिल तिराहा होते हुए तिकोनिया से रोडवेज तक जा सकेंगी। रामपुर रोड और बरेली रोड से आने वाली निजी, इंटरसिटी, सिडकुल की बसें आईटीआई तिराहा और होंडा शोरूम तिराहा तक ही आ सकेंगी। छोटे वाहनों का डायवर्जन - कॉलटैक्स तिराहा, हाइडिल गेट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से लालडांठ तिराहा, चंबल पुल से ऊंचापुल चौराहा होते हुए जाएंगे। - महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर कुल्यालपुरा तिराहा से पानी की टंकी तिराहा होते हुए जाएंगे। - नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अल्मोडा अर्बन बैंक तिराहा से जेल रोड तिराहा होते हुए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2024, 11:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Traffic Diversion: हल्द्वानी में आज बदला रहेगा ट्रैफिक, रामबरात को लेकर पुलिस ने लागू किया डायवर्जन प्लान #CityStates #Nainital #HaldwaniTraffic #HaldwaniNews #UttarakhandNews #SubahSamachar