UP: रोजगार महाकुंभ में अव्यवस्था... बेकाबू हो गई भीड़, नौकरी के लिए लगी लंबी कतारें
राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित रोजगार महाकुंभ में अव्यवस्थाओं से युवक बेहाल नजर आएं। यहां हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं को रोजगार स्टॉल तक पहुंचने में पसीने छूट गए। युवाओं को व्यवस्था देने में प्रशासन नाकाम नजर आया। भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि सभागार में लगे शीशे के दरवाजे तक तोड़ दिए गए। देश व प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे युवा रोजगार की आस में मायूस नजर आए। यहां सुबह 7:00 बजे से ही युवाओं का जमावड़ा होना शुरू हो गया था। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की वजह से रोजगार कार्यक्रम को दोपहर 12:00 बजे के बाद शुरू किया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद युवाओं को एंट्री दी गई लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। करीब 4 से 5 घंटे तक रोजगार पाने की आस में युवाओं की लंबी कतारें लगी हुई थीं। ये भी पढ़ें - रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी ये भी पढ़ें - 'अंतरिक्ष में सिर बड़ा हो जाता है और हृदय गति धीमी'; शुभांशु ने बताया कैसे रहे स्पेस के बिताए 18 दिन रोजगार स्टॉल तक पहुंचने में युवक-युवतियां सब परेशान नजर आए।अलग-अलग जिलों से पहुंचे युवाओं ने बताया कि रोजगार स्टॉल तक जाने में घंटों समय लग रहा है। वहां जाने के बाद मालूम हुआ कि रिज्यूम और नंबर नोट किया जा रहा है और नियुक्ति पत्र व ऑफर लेटर के नाम पर फोन पर जानकारी देने की बात की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 12:11 IST
UP: रोजगार महाकुंभ में अव्यवस्था... बेकाबू हो गई भीड़, नौकरी के लिए लगी लंबी कतारें #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #RozgarMahakumbh2025 #LucknowNews #UpNews #IndiraGandhiPratishthan #SubahSamachar