Firozabad News: आरपीएफ यात्रियों की बनी सारथी, ट्रेनों में बैठाए महिला, बुजुर्ग और बच्चे

- टूंडला रेलवे स्टेशन पर चलाया चेकिंग अभियान टूंडला। दिवाली महापर्व पर रेलवे प्रशासन भी खासा सतर्क है। रविवार को रेलवे सुरक्षा बल ने स्टेशन पर रखे सामान की सघन चेकिंग की तथा महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों को ट्रेन में बैठाया। इसके साथ ही यात्रियों को जहरखुरानों से सावधान रहने के लिए अलर्ट किया। आरपीएफ कंपनी कमांडर अवधेश गोस्वामी ने बताया कि जवानों ने प्लेटफार्म नंबर एक से लेकर सात तक और सर्कुलेटिंग एरिया में रखे सामानों को मेटल डिटेक्टर से चेक किया। इसके साथ ही टीम ने स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों में भीड़ के बीच यात्रियों को बैठाने की बखूबी ड्यूटी निभाई। इतना ही नहीं उन्होंने सफर करने वाले रेलयात्रियों को स्पीकर पर अपरिचित यात्री से कुछ भी खाने-पीने की वस्तुएं न खाने के लिए सचेत किया। इधर, सिविल पुलिस के सीओ अमरीश कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह ने टीम के साथ बस स्टैंड, हाईवे, ढाबों आदि पर चेकिंग अभियान चलाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 18:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: आरपीएफ यात्रियों की बनी सारथी, ट्रेनों में बैठाए महिला, बुजुर्ग और बच्चे #RPFBecameTheCharioteerOfPassengers #HelpedWomen #ElderlyAndChildrenBoardTrains #SubahSamachar