Varanasi: कैंट रेलवे स्टेशन पर घूम रहे चार बच्चों को RPF ने पकड़ा, बिना बताए घर से निकले थे; चेकिंग अभियान
Varanasi News: कैंट रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत शनिवार को रेलवे एक्ट में छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके साथ ही आरपीएफ की टीम ने चार बच्चों को प्लेटफॉर्म पर घूमते हुए पकड़ा। पूछताछ के दौरान पता चला कि बच्चे बिना घर वालों को बताए स्टेशन पर आ गए हैं। सभी की उम्र 18 साल से कम है। रेलवे सुरक्षा बल और डॉग स्क्वायड की ओर से सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म एवं टिकट घर पर चेकिंग की गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप यादव ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान यात्रियों से अपील की गयी कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति का दिया हुआ न खाएं। बताया कि स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया नो पार्किंग जोन में वाहन लगाने वाले तीन वाहन चालकों, प्लेटफार्म पर अशांति फैलाने वाले 2लोगों के खिलाफ रेलवे एक्ट में मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा ट्रेन नंबर 19168 साबरमती एक्सप्रेस में चेन पुलिंग करने के मामले में एक के खिलाफ रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर लोहता की ओर से चार नाबालिग बच्चों को पकड़ा गया। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वह घर से बिना बताये वाराणसी स्टेशन घूमने आ गये। ऐसे में बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 20:35 IST
Varanasi: कैंट रेलवे स्टेशन पर घूम रहे चार बच्चों को RPF ने पकड़ा, बिना बताए घर से निकले थे; चेकिंग अभियान #CityStates #Varanasi #CanttRailwayStation #VaranasiPolice #VaranasiNews #SubahSamachar
