RPSC AE Prelims 2025: राजस्थान एई प्रीलिम्स परीक्षा कल से, इन बातों का रखें खास ख्याल; वरना हो सकती है दिक्कत
RPSC AE Prelims Exam 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की असिस्टेंट इंजीनियर (AE) प्रीलिम्स परीक्षा 28 सितंबर 2025 से शुरू हो रही है। यह परीक्षा विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों में 1014 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है। उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने से पहले एडमिट कार्ड और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे। 28, 29 और 30 सितंबर को होगी परीक्षा आरपीएससी एई प्रीलिम्स परीक्षा 2025 तीन दिनों तक यानी 28, 29 और 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कुल 1014 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। उम्मीदवारों को आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। आयोग ने एडमिट कार्ड पहले ही आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया है। इसके अलावा, 21 सितंबर को परीक्षा केंद्रों के लिए सिटी स्लिप भी जारी की जा चुकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 18:34 IST
RPSC AE Prelims 2025: राजस्थान एई प्रीलिम्स परीक्षा कल से, इन बातों का रखें खास ख्याल; वरना हो सकती है दिक्कत #GovernmentJobs #National #RpscAePrelims2025 #SubahSamachar