RPSC: राजस्थान इंग्लिश प्राध्यापक और कोच पदों की अस्थाई सूची जारी, 701 अभ्यर्थी पात्रता जांच के लिए चयनित

RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्कूल शिक्षा में प्राध्यापक और कोच (इंग्लिश विषय) के पदों के लिए अस्थाई सूची जारी की है। इस सूची में कुल 701 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए शामिल किया गया है। विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने स्पष्ट किया है कि जारी की गई यह सूची केवल अभ्यर्थियों की पात्रता सुनिश्चित करने के लिए अस्थाई रूप से तैयार की गई है। यह न तो चयन सूची है और न ही वरीयता सूची। अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची संबंधित विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन कराए जाने के बाद ही आयोग द्वारा प्रकाशित की जाएगी। अभ्यर्थियों को यह समझना आवश्यक है कि इस प्रक्रिया में उनका नाम शामिल होना चयन की गारंटी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 07:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




RPSC: राजस्थान इंग्लिश प्राध्यापक और कोच पदों की अस्थाई सूची जारी, 701 अभ्यर्थी पात्रता जांच के लिए चयनित #GovernmentJobs #National #SubahSamachar