RRB NTPC Result: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती लेवल-5 का अंतिम परिणाम जारी, ऐसे करें चेक
RRB NTPC 2019 Level 5 Result Out: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से2019 गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) वेतन स्तर-5 के तहत आयोजित भर्ती परीक्षा के लिएअंतिम परिणाम की घोषणा कर दी गईहै। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianrail.gov.in या फिर क्षेत्रीय वेबसाइट्स जैसे rrbcdg.gov.in पर परिणाम मेरिट सूची ऑनलाइन देख सकते हैं। उम्मीदवारों को अंतिम रूप से सीबीटी लेवल एक और दो और सीबीटी एसटी लेवल श्रेणी चार और पांच के लिए में उनके प्रदर्शन के आधार पर दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के परिणामोंके आधार पर चुनागया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 19:59 IST
RRB NTPC Result: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती लेवल-5 का अंतिम परिणाम जारी, ऐसे करें चेक #GovernmentJobs #National #RrbNtpcLevel5 #RrbNtpcResult #IndianRailway #RrbNtpc #RailwayJobs #GovtJobs #SarkariResult #RrbNtpc2019 #SubahSamachar