Varanasi: ये कैसी व्यवस्था? तीन साल में भी 694 में से 622 ग्राम पंचायतों में नहीं बने आरआरसी, हो रही ये समस्या

वाराणसी जिले 694 ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर की तर्ज पर सफाई व्यवस्था लागू कराने का प्रयास पंचायती राज विभाग कर रहा है। इस मिशन के तहत ही सभी ग्राम पंचायतों में रिसोर्स रिकवरी केंद्र (आरआरसी) का निर्माण कराया जा रहा है। लगातार निगरानी के बावजूद भी तीन वर्षों में 694 में से 622 ग्राम पंचायतों में आरआरसी केंद्र का निर्माण नहीं हो पाया है। जबकि इसके लिए बजट भी ग्राम पंचायतों को मुहैया करा दिया गया है। स्वच्छ भारत मिशन-2 ग्रामीण के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शहर की तर्ज पर सफाई व्यवस्था लागू करने के शासन ने जनवरी 2023 में पंचायती राज विभाग को निर्देश दिए थे। इस क्रम में गांवों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (एसएलडब्लूएम) के तहत सोक पिट, कंपोज पिट, पानी की निकासी के लिए नाली, कूड़ा घर, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट निर्माण, कूड़े दान लगने का काम और आरआरसी केंद्रों का निर्माण होन था। तब से अब तक ग्राम पंचायतों में निर्माण नहीं हो पाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 17:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi: ये कैसी व्यवस्था? तीन साल में भी 694 में से 622 ग्राम पंचायतों में नहीं बने आरआरसी, हो रही ये समस्या #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #HindiNews #SubahSamachar