Bareilly News: वायु सेना स्टेशन के पास से हटेगा आरआरसी, नाले का होगा निर्माण

बरेली। सदर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत चावड़ में बने आरआरसी (रिसोर्स रिकवरी सेंटर-कूड़ा निस्तारण केंद्र) का वायु सेना स्टेशन के अधिकारियों ने विरोध किया है। यह आरआरसी वायु सेना स्टेशन की दीवार के पास बना है, जिससे वहां काफी संख्या में पक्षी एकत्र होते रहते हैं, जो वायु सेना स्टेशन के लिए खतरा हैं। वायु सेना स्टेशन के अधिकारियों की आपत्ति पर सोमवार को सीडीओ मौके पर पहुंची। उन्होंने अन्य स्थल पर आरआरसी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही दूसरी तरफ 300 मीटर लंबाई वाले तालाब के पानी की निकासी के लिए नाले के निर्माण की कार्ययोजना बनाने को कहा है। सीडीओ देवयानी ने चावड़ ग्राम पंचायत के प्रधान को भी मौके पर बुलाया। प्रधान और अन्य ग्रामीणों को सीडीओ ने वायु सेना स्टेशन की दीवार के समीप कूड़ा न डालने के निर्देश दिए। सीडीओ ने डीपीआरओ से कहा कि कूड़ा निस्तारण केंद्र यहां से हटाकर कहीं दूसरी जगह बनाएं। बताया जा रहा है कि चावड़ गांव में वायु सेना स्टेशन के निकट कूड़ा निस्तारण केंद्र स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाया गया था। वायु सेना स्टेशन की दूसरी साइड की बाउंड्री की तरफ करीब 300 मीटर लंबाई में तालाब है। जिसकी गहराई करीब सात से आठ फिट है। इसमें चावड़ गांव का ही गंदा पानी एकत्र होता है। सीडीओ ने अधिकारियों को नया नाला निर्माण के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। डीसी मनरेगा मोहम्मद हसीव अंसारी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई और बीडीए के अधिकारियों से समन्वय के लिए बैठक की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ कमल किशोर भी मौजूद थे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 03:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: वायु सेना स्टेशन के पास से हटेगा आरआरसी, नाले का होगा निर्माण #RRCWillBeRemovedFromNearAirForceStation #DrainWillBeConstructed #SubahSamachar