Beyond Fest: RRR ने बियॉन्ड फेस्ट में रचा इतिहास, स्क्रीनिंग के लिए महज 98 सेकंड में बिके सारे टिकट
एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर इन दिनों ऑस्कर अवॉर्ड की रेस में है। यह फिल्मपश्चिमी देशों मेंबेहद पसंद की जा रही है। बियॉन्ड फेस्ट के 'एन्कोआरआरई' के हिस्से के रूप मेंफिल्म को 9 जनवरी को टीसीएल चीनी आईमैक्स थिएटर में प्रदर्शित किया जाएगा। इस शो के दौरान कुल 932 लोग बैठ सकेंगे, जिसकेटिकट महज 98 सेकंड में बिक गए। बियॉन्ड फेस्ट ने इसे एक भारतीय फिल्म के लिए 'ऐतिहासिक' पल के रूप में दर्शाया,जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की। 98 सेकंड में बिकेटिकट इसके कैप्शन में लिखा है कि- यह ऑफिशियल और ऐतिहासिक है। @RRRMovie ने 98 सेकंड में @ChineseTheatres @IMAX को बेच दिया। किसी भी भारतीय फिल्म की इस प्रकार की स्क्रीनिंग इससे पहले कभी भी नहीं हुई, क्योंकि इससे पहले आरआरआर जैसी कोई फिल्म बनी ही नहीं। धन्यवाद @ssrajamouli @ तारक 9999 @AlwaysRamCharan @MMKeeravani (sic),। दरअसल, स्क्रीनिंग गोल्डन ग्लोब्स 2023 से कुछ समय पहले होती है। इसमें फिल्म के निर्माता एसएस राजामौली, मुख्य कलाकार राम चरण, जूनियर एनटीआर और संगीतकार एमएम कीरावानी भी शामिल होंगे। साउथ फिल्मों के एंग्री यंग मैन कहे जाते थे विष्णुवर्धन फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन इस ट्वीट के बाद फैंस भी काफी हैरान नजर आए। उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। एक यूजर ने इसे अविश्वसनीय पल बताया। वहीं, दूसरे ने लिखा- वाह यह आश्चर्यजनक है। ऐसाकेवल एसएस राजामौली ही कर सकते हैं। इस तरह यूजर लगातार कमेंट करते हुए नजर आए। फिल्म ने पूरी दुनिया भर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। यह इस फिल्म को बियॉन्ड फेस्ट के हिस्से के रूप में पूरे अमेरिका में एक बार फिर रिलीज किया गया है। Rashmika Mandanna:साउथ और बॉलीवुड के गानों की तुलना कर बुरी फंसीं रश्मिका, सोशल मीडिया यूजर्स ने लगा दी क्लास एसएस राजामौली को मिला स्टैंडिंग ओवेशन साल 2022 में अक्तूबर में फिल्म को टीसीएल चाइनीज थिएटर में रिलीज किया गया, जहां दर्शकों का जबर्दस्तरिएक्शन देखने को मिला। डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, थिएटर की 932 सीटों के टिकटमहज 20 मिनट में बिक गए थे। उस अकेले शो से फिल्म ने 21000 डॉलर की कमाई की थी,जिससे इसकी कमाई 221,156 डॉलर पहुंच गई। वहीं, स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं और एसएस राजामौली को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। Trisha Krishnan:तृषा कृष्णन ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए दो दशक, बोलीं- मैं उनकी शुक्रगुजार हूं जो काल्पनिक कहानी पर आधारित है फिल्म फिल्म आरआरआर देश के आजादहोने से पहले साल 1920 के दौरान की काल्पनिक कहानी है। यह दो वास्तविक नायकों और प्रसिद्ध क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित है। फिल्म में रामचरण ने राम की भूमिका निभाईऔर जूनियर एनटीआर ने भीम की भूमिका अदा की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 13:22 IST
Beyond Fest: RRR ने बियॉन्ड फेस्ट में रचा इतिहास, स्क्रीनिंग के लिए महज 98 सेकंड में बिके सारे टिकट #SouthCinema #National #SsRajamouliRrr #RrrBeyondFest #BeyondFestSoldOutRrr #SsRajamouli #RrrWest #RrrChineseImaxTheatre #RamCharan #JuniorNtr #Bollywood #SubahSamachar