बंद कराए गए मोबाइल नंबर के जरिए खाते से निकले 1.43 लाख रुपये
संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। बंद कराए गए मोबाइल नंबर के जरिए साइबर अपराधियों ने युवक के बैंक खाते से 1.43 लाख रुपये निकाल लिए। दो दिन में यह रकम अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर रकम वापस दिलाने की मांग की है।खरखौदा क्षेत्र के गांव बिजौली निवासी ऋषिराज त्यागी ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 6 जुलाई 2025 को उनका मोबाइल गुम हो गया था। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल खरखौदा थाने में दे दी थी। इसके बाद मोबाइल कंपनी की कस्टमर सर्विस के जरिए मोबाइल नंबर बंद करा दिया था। इसके बाद भी उनके मोबाइल नंबर के जरिए आईसीआईसीआई बैंक खाते से छह जुलाई को 10 रुपये निकाले गए। सात जुलाई को एक बार 50 हजार रुपये और दूसरी बार 20 हजार रुपये निकाले गए। आठ जुलाई को 73,500 रुपये दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए। पीड़ित ने ट्रांजेक्शन की डिटेल पुलिस को सौंपते हुए रकम वापस दिलाने की मांग की। एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। रकम जिन खातों में ट्रांसफर हुई है, उनकी जांच की जा रही है। रकम फ्रीज करने के लिए बैंकों को भी रिपोर्ट भेजी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 20:49 IST
बंद कराए गए मोबाइल नंबर के जरिए खाते से निकले 1.43 लाख रुपये #Rs1.43LakhWithdrawnFromAccountThroughBlockedMobileNumber #SubahSamachar