Jalandhar: अग्रवाल ढाबा मालिक के घर से मिले तीन करोड़ रुपये, जीएसटी विभाग की रेड में की बरामदगी

जालंधर में मंगलवार को जीएसटी विभाग द्वारा की गई रेड में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, अग्रवाल ढाबा के मालिक के घर और कार्यालय पर छापेमारी के दौरान विभाग ने करीब 3 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके साथ ही जीएसटी टीम ने महत्वपूर्ण दस्तावेज, रिकॉर्ड और कई संदिग्ध बिल भी जब्त किए हैं, जिनकी जांच जारी है। विभाग इस बरामदगी को टैक्स चोरी से जुड़ा बड़ा मामला मान रहा है और अब ढाबा मालिक की पिछले कई साल की टैक्स गतिविधियों की गहन जांच होगी। यह कार्रवाई शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि पहली बार किसी स्थानीय ढाबा कारोबारी से इतनी बड़ी रकम मिली है। आगे की जांच में और भी खुलासे होने की संभावना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 05:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar: अग्रवाल ढाबा मालिक के घर से मिले तीन करोड़ रुपये, जीएसटी विभाग की रेड में की बरामदगी #CityStates #Jalandhar #JalandharAgarwalDhaba #GstDepartment #SubahSamachar