Ayodhya News: दोगुना ब्याज देने का लालच देकर हड़पे 31 लाख रुपये

मिल्कीपुर। किसी बैंक की तुलना में दोगुना ब्याज देने का लालच देकर दो लोगों ने 31 लाख रुपये हड़प लिए। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। खानपुर गांव निवासी राजेंद्र सिंह ने एसएसपी को इस बारे में शिकायती पत्र सौंपा था। उन्होंने पत्र में बताया कि कुचेरा बाजार निवासी रंजीत मौर्य व बैजनाथ मौर्य उनके घर आते-जाते थे। इन लोगों ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम लोगों ने शिवा स्टाक ट्रेडर्स व मीत एसएसजी मैन्यूफैक्चर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी खोली है, जो भारतीय रिजर्व बैंक से मान्यता प्राप्त है। दोनों ने खुद को कंपनी का निदेशक बताते हुए कहा कि कंपनी में निवेश करेंगे तो किसी भी बैंक की तुलना में दोगुना ब्याज देंगे। इस पर विश्वास करके रंजीत मौर्य के खाते में 12 नवंबर 2018 को चार लाख, एक दिसंबर 2018 को एक लाख, एक जनवरी 2019 को 2.5 लाख, इसी दिन दोबारा एक लाख, चार जुलाई 2019 को तीन लाख व 15 जुलाई 2019 को दो लाख रुपये भेजा। इसी तरह शिवा स्टाक ट्रेडर्स के खाते में 22 फरवरी 2019 को 1.5 लाख, 20 फरवरी 2019 को 4.5 लाख, 21 जनवरी 2019 को आठ लाख व 31 जनवरी 2019 को 1.5 लाख रुपये भेजे। मीत एसएसजी मैन्यूफैक्चर कंपनी के खाते में 31 अगस्त 2019 को दो लाख, कुल 31 लाख रुपए भेजा। समय पर पैसा न लौटाने पर संपर्क किया तो खाते में एक लाख दो हजार रुपये वापस किया। 30 मार्च 2024 को 25 लाख रुपये की चेक 30 जून 2025 की तारीख डालकर दी। दो जुलाई 2025 को भुगतान के लिए अपने खाते में चेक जमा किया तो बैंक से सूचना मिली कि जिस बैंक का चेक है, उसका विलय इंडियन बैंक में हो गया है। चेक का भुगतान नहीं किया गया। इस तरह शिवा स्टाक ट्रेडर्स व मीत एसएसजी मैन्यूफैक्चर के एमडी व निदेशक रंजीत व बैजनाथ मौर्य ने धोखाधड़ी करके 31 लाख रुपये हड़प लिए। इसके बाद गलत चेक के बारे में पूछने पर गाली व जान से मार डालने के साथ फर्जी मुकदमे मे फसाने की धमकी देते हैं। थाना प्रभारी इनायत नगर रतन शर्मा ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: दोगुना ब्याज देने का लालच देकर हड़पे 31 लाख रुपये #Rs31LakhsWereRobbedByLuringPeopleWithThePromiseOfDoubleTheInterest #SubahSamachar