Muzaffarnagar News: खरड़ में रिबोर पर चार साल में खर्च कर दिए गए 37 लाख रुपये

मुजफ्फरनगर। फुगाना थाना क्षेत्र के खरड़ गांव में रिबोर पर चार साल में 37 लाख रुपये खर्च कर दिए गए। सड़क निर्माण में भी धांधली का आरोप है। भाजपा नेता वरुण मलिक ने डीएम से शिकायत कर मामले की विस्तृत जांच कराने की मांग रखी। डीएम को भेजे पत्र में किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री वरुण मलिक ने कहा कि जून 2018 से जून 2022 तक खरड़ गांव में रिबोर पर गलत तरीके से रुपये खर्च किए गए हैं। जिला पंचायत, सांसद निधि, विधायक निधि और अन्य निधियों पर अपना कार्य दर्शा दिया गया। स्कूल में काम के नाम पर 35 लाख रुपये खर्च दर्शाए गए हैं। गांव में प्रति वाटर कूलर पर दो लाख रुपये तक खर्च दर्शाया गया है, जबकि वास्तविक खर्च 80 से 90 हजार रुपये तक ही होता है। कुछ आरओ गांव में पहले से ही लगे नलों पर स्थापित कर दिए गए हैं। वाटर हार्वेस्टिंग के नाम पर पूर्व प्रधान ने बड़ी रकम खर्च की है। ग्राम सचिव, पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के कार्यकाल की जांच की मांग की गई है। नाम बदल दिए गए, काम वहीं रहाशिकायतकर्ता का कहना है कि जिला पंचायत ने सुधीर सैनी की दुकान से भौराकलां जाने वाले मार्ग तक चार लाख की लागत से सीसी मार्ग दर्शाया था। इसके बाद पूर्व प्रधान ने भी ग्राम निधि से मुख्य मार्ग से राजू के मकान तक करीब चार लाख रुपये में निर्माण दर्शाया। राजू का मकान और सुधीर सैनी की दुकान आसपास ही है।धर्मशाला में सीसी की जांच कराने की मांगशिकायतकर्ता का कहना है कि पूर्व प्रधान ने धर्मशाला में सीसी के नाम पर करीब पौने दो लाख रुपये खर्च किए हैं। प्रशासन मौके पर पहुंचकर देख लें कि यहां सीसी का कार्य नहीं हुआ है।अपने कार्यकाल का पूरा हिसाब : पूनमग्राम प्रधान पूनम का कहना है कि वह 2021 से पद पर हैं। अपने कार्यकाल का पूरा हिसाब हमारे पास है। पहले समय में क्या हुआ, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। गांव में विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: खरड़ में रिबोर पर चार साल में खर्च कर दिए गए 37 लाख रुपये #Rs37LakhSpentOnReborInKhararInFourYears #SubahSamachar