Bijnor News: सीडीओ के निर्देश पर लोनिवि ने बनाया प्रस्ताव, मंजूरी के लिए शासन को भेजा
नजीबाबाद (बिजनौर)। अगर सब कुछ ठीक रहा तो नांगलसोती क्षेत्रवासियों को जल्द ही मालन नदी पर पुल की सौगात मिलेगी। लोनिवि ने पूंडरीकला के पास मालन नदी पर पुल निर्माण के लिए करीब 46 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। नांगलसोती के गांव पूंडरीकला के पास मालन नदी पर पक्का और स्थायी पुल बनाने की मांग क्षेत्रवासी कई वर्षों से कर रहे हैं। पुल न होने से गांव बरकातपुर, पूंडरीकला, पूंडरी खुर्द, कामराजपुर, सबलपुर बीतरा सहित भोजपुर, खेड़ी, बरमपुर, मौजमपुर, नया गांव आदि गांवों का संपर्क एक-दूसरे से टूट जाता है। किसान नेता चौ. दिगंबर सिंह और क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने डीएम और सीडीओ से पुल निर्माण की बनाने की मांग की। क्षेत्रवासियों की मांग पर 28 दिसंबर को सीडीओ पूर्ण बोरा ने लोनिवि के अधिकारियों के साथ पूंडरीकला के पास मालन नदी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने लोनिवि के अधिकारियों को पुल निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने निर्देश दिए थे। लोनिवि के अधिकारियों ने मालन नदी की स्थिति का निरीक्षण करते हुए पुल निर्माण के लिए करीब 46 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार सीडीओ कार्यालय भेज दिया है। चंदा एकत्रित कर मालन नदी पर अस्थायी पुल बनाते हैं किसानगांव पूंडरीकला के पास मालन नदी पर पुल न होने से क्षेत्र के किसान प्रति वर्ष चंदा एकत्रित कर गन्ना ढुलान और आवागमन के लिए अस्थायी पुल का निर्माण करते हैं, जो अक्सर बरसात में बह जाता है। एक जुलाई 2022 को भी किसानों द्वारा बनाया गया पुल मालन नदी के तेज बहाव में बह गया था, लेकिन ग्रामीणों ने चंदा एकत्र और श्रमदान कर फिर से नदी पर अस्थायी पुल बनाया है। पूंडरीकला के निकट मालन नदी पर पुल बनाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, स्वीकृति मिलने के बाद पुल निर्माण का कार्य शुरू होगा। - योगेंद्र सिंह, एक्सईएन, लोनिवि। नांगलसोती क्षेत्र में मालन नदी पर बने इस अस्थाई पुल से गुजरते हैं किसान।- फोटो : NAZIBABAD
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 23:48 IST
Bijnor News: सीडीओ के निर्देश पर लोनिवि ने बनाया प्रस्ताव, मंजूरी के लिए शासन को भेजा #BijnorNews #SubahSamachar