Saharanpur News: 513 करोड़ रुपये से मंडल में सुधरेगी बिजली व्यवस्था

सहारनपुर। विद्युत निगम की ओर से रिवैंप योजना के तहत मंडल के तीनों जनपदों में करीब 513.22 करोड़ रुपये से बिजली व्यवस्था सुधरेगी। इसमें जर्जर तारों को बदला जाएगा। विद्युत लाइन बिछाई जाएगी। फीडरों पर लोड भी कम होगा। इससे शहर से देहात तक विद्युत आपूर्ति बेहतर होंगी। सर्वे का काम शुरू हो गया है।सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जनपद में करीब साढ़े 14 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इन तीनों जिलों में बिजली के ओवरलोड, जर्जर तार बड़ी समस्या है। जल्द ही इनमें लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी। आपूर्ति व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त सहारनपुर में 2125, मुजफ्फरनगर में 1578 और शामली में 454 किलोमीटर तक जर्जर तारों को बदलकर एबी केबल लगाया जाएगा। 908.56 किलोमीटर क्षेत्र में एचटी और 162.4 किमी क्षेत्र में एलटी की अतिरिक्त लाइन बनाई जाएंगी। इसके अलावा 33 केवीए और 11 केवीए ऐसे फीडर जिन पर लोड अधिक या कम है, उनका लोड बराकर किया जाएगा। 41 कंट्रोल रूम का विस्तार होगा। 11 केवीए बिजलीघरों में 67 वीसीबी नई मशीनें लगेंगी। इनके अलावा भी नए ट्रांसफार्मर लगाने सहित अन्य कई काम होंगे, जिससे विद्युत आपूर्ति उपभोक्ताओं को निर्बाध मिलती रहे। बिजली चोरी पर लगेगा अंकुशसहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर बिजली चोरी अधिक होती है। इन क्षेत्रों में जर्जर तारों को बदला जाएगा और नई केबल डाली जाएगी। इससे बिजली चोरी पर अंकुश लगेगा। साथ ही राजस्व भी बढ़ेगा।रेलवे पटरी पर भूमिगत की जाएगी बिजली लाइन रेल की पटरी के ऊपर से जा रही बिजली की लाइनों को भी भूमिगत किया जाएगा। दरअसल, रिवैंप योजना में जो काम किया जाएगा, उसमें आठ ऐसे रेलवे क्रॉसिंग भी हैं। जहां बिजली की लाइन रेल लाइन के ऊपर से जा रही है। सहारनपुर में दो, मुजफ्फरनगर में चार और शामली में दो रेल वे क्रॉसिंग हैं, अब यहां बिजली लाइन को भूमिगत किया जाएगा। इनके अलावा 12 स्थानों पर एनएचएआई के हाईवों पर भी लाइन को भूमिगत कराया जाना है।बिजली सुधार के लिए कितने होंगे खर्च रिवैंप योजना के तहत सबसे ज्यादा बिजली सुधार सहारनपुर में होगा। सहारनपुर को 271.91 करोड़, मुजफ्फरनगर में 172.43 और शामली जिले में 68.88 करोड़ रुपये खर्च होंगे। विद्युत निगम के अधिकारियों ने योजना के तहत होने वाले कार्यो को लेकर सर्वे शुरू कर दिया है।रिवैंप योजना के तहत सहारनपुर मंडल में 513.22 करोड़ रुपये की लागत से बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। इसमें जर्जर तार बदलने, फीडरों का लोड बराबर करने सहित विभिन्न काम होंगे। इसके लिए हमने सर्वे शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में शहर ही नहीं बल्कि गांवों में बिजली व्यवस्था बेहतर होंगी।-एके आत्रेय, मुख्य अभियंता, विद्युत निगम

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: 513 करोड़ रुपये से मंडल में सुधरेगी बिजली व्यवस्था #Rs513CroreWillImproveThePowerSystemInTheDivision #SubahSamachar