Kangra News: आरएस बाली ने रिन और धलूं पंचायत में सुनीं जनसमस्याएं

नगरोटा बगवां (कांगड़ा)। पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता है। विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत उन्होंने रिन और धलूं पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान बुजुर्गों के साथ मिलकर रिन में पंचायत भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस भवन पर 1.14 करोड़ रुपये खर्च होंगे।इस दौरान बाली ने पंचायत में युवाओं के लिए पांच लाख रुपये की लागत से सार्वजनिक पुस्तकालय बनाने की घोषणा की है। रैत से डीपू सड़क वाया कुठेड नाला निर्माण के लिए 40 लाख रुपये देने और पंचायत में भव्य गेट के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। इस दौरान बाली ने विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रिन और धलूं पंचायत में लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निवारण किया।आरएस बाली ने कहा कि गत दो वर्षों में रिन और धलूं पंचायत में सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल और विद्युत सुविधाओं के लिए तीन करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नगरोटा में हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी पार्किंग बनाई जा रही है, जिससे यहां आने वाले हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर एसडीएम नगरोटा बगवां मुनीश शर्मा, अधिशाषी अभियंता राजीव शर्मा, एसडीओ अभिषेक भाटिया, बीडीओ लतिका, पंचायत प्रधान रमा देवी, पूर्व प्रधान रवींद्र सैनी, बलदेव, पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंडल और युवा क्लब के सदस्य सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 14, 2025, 19:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: आरएस बाली ने रिन और धलूं पंचायत में सुनीं जनसमस्याएं #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar