RS: राज्यसभा में फौजिया खान ने की राष्ट्रीय स्कूल परिवहन नीति बनाने की मांग, बसों में सुरक्षा बढ़ाने की अपील
School Transport Policy: राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) की राज्यसभा सदस्य फौजिया खान ने सोमवार को स्कूल बसों और वैनों से जुड़े बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता जताई और सरकार से देशभर में एक समान स्कूल परिवहन नीति लागू करने की मांग की। राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए खान ने एक अध्ययन का हवाला दिया, जिसमें स्कूल बच्चों को ले जाने वाले वाहनों में सुरक्षा उपायों की कमी का खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि भारतीय कानून स्कूल बसों में सीट बेल्ट की अनिवार्यता नहीं करता और जबकि कुछ राज्यों में स्कूल बसों में CCTV कैमरे लगाने की व्यवस्था की गई है, यह प्रथा हर राज्य में लागू नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 15:43 IST
RS: राज्यसभा में फौजिया खान ने की राष्ट्रीय स्कूल परिवहन नीति बनाने की मांग, बसों में सुरक्षा बढ़ाने की अपील #Education #National #SchoolTransportPolicy #SubahSamachar