सवाधान हवा खराब है: अपनी सांसें थाम के रखिए... आप लखनऊ में हैं... उम्मीद से ज्यादा जहरीली है शहर की हवा
मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं, इस स्लोगन पर गर्व करने से पहले यहां के हवा की सच्चाई जानना जरूरी है। रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर (आरएसएसी) के मानसून बाद के सर्वे में खुलासा हुआ है कि राजधानी की हवा बेहद खराब है। सर्वे के दौरान शहर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर 400 तक मिला है, जो बेहद खतरनाक है। ऐसे में ये भी कहना जरूरी है कि अपनी सांसें थाम के रखिए, क्योंकि आप लखनऊ में हैं। पेश है विनीत चतुर्वेदी की खास रिपोर्ट. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों में स्थिति अलग - प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राजधानी में अपने छह वायु गुणवत्ता मापक सेंटरों के जरिये एक्यूआई की रिपोर्ट जारी करता है। इसमें सामान्य तौर पर शहर के इलाकों में एक्यूआई 50 से 250 के बीच यानी हरा, पीला या अधिकतम नारंगी श्रेणी में दिखाया जाता है। जबकि, आरएसएसी की रिपोर्ट के अनुसार शहर के कई इलाके लाल या बैंगनी श्रेणी में हैं। यहां एक्यूआई का स्तर 300 से 400 तक है, जिसे स्वास्थ्य के लिए बेहद गंभीर माना जाता है। ये भी पढ़ें - बाराबंकी हादसे में आठ की मौत: हंसी-खुशी निकला परिवार शाम को मौत की खबर मिली, लोग बोले- यकीन नहीं हो रहा ये भी पढ़ें - परिवार नियोजन के लिए अंतरा और छाया बनी पहली पसंद अब कंडोम का प्रयोग कम कर रहे दंपती आरएसएसी के वैज्ञानिकों के अनुसार, राजधानी की हवा अब गंभीर रूप से प्रदूषित हो चुकी है। बढ़ती आबादी, बढ़ते वाहन और मानसून सीजन के बाद दिवाली पर छोड़े गए पटाखों ने शहर की हवा में जहर घोल रखा है। वैज्ञानिक ये भी मानते हैं कि इतने बड़े शहर में इतनी बड़ी आबादी के दबाव के बीच सिर्फ छह सेंटरों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मापना अव्यावहारिक और नाकाफी है। 500 वर्ग किमी में 40 लाख लोग, हवा पर बढ़ रहा दबाव आरएसएसी की रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ लगभग 500 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैला है। यहां करीब 40 लाख से ज्यादा आबादी निवास करती है। उद्योगों के साथ ही सड़कों पर वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इससे हवा में प्रदूषण के कारक तत्वों का दबाव बढ़ा है। अनियंत्रित निर्माण कार्यों ने भी हवा की गुणवत्ता को लगातार बिगाड़ा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 13:24 IST
सवाधान हवा खराब है: अपनी सांसें थाम के रखिए... आप लखनऊ में हैं... उम्मीद से ज्यादा जहरीली है शहर की हवा #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #UttarPradeshNews #SubahSamachar
