RSMSSB: राजस्थान में वनरक्षक-वनपाल भर्ती की अधिसूचना जल्द, 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवारों को मिलेगा मौका

RSMSSB Forest Guard Forester Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) जल्द ही वनरक्षक (Forest Guard) और वनपाल (Forester) के कुल 742 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी करने वाला है। इनमें से वनरक्षक के 483 पद और वनपाल के 259 पद शामिल हैं। बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर जानकारी साझा की कि इस भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। ये शैक्षणिक योग्यता जरूरी वनपाल पदों के लिए उम्मीदवार का इंटरमीडिएट पास होना आवश्यक है, साथ ही उसे CET 12वीं स्तर की परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होगी। वहीं, वनरक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना अनिवार्य है। फॉरेस्ट गार्ड ( वनरक्षक ) के लिए 10वीं पास फॉरेस्टर ( वनपाल ) के लिए 12वीं पास+ CET ये होगी आयु सीमा वनपाल पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि वनरक्षक पद के लिए आयु सीमा 18 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है। फॉरेस्ट गार्ड (वनरक्षक) के लिए 18 वर्ष से 24 वर्ष फॉरेस्टर (वनपाल) के लिए 18 वर्ष से 40 वर्ष

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 11:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




RSMSSB: राजस्थान में वनरक्षक-वनपाल भर्ती की अधिसूचना जल्द, 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवारों को मिलेगा मौका #GovernmentJobs #CityStates #National #Rajasthan #Rsmssb #RsmssbRecruitment2025 #SubahSamachar