काशी पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत: बच्चियों ने तिलक लगाकर किया स्वागत, RSS की शाखा में होंगे शामिल
Mohan Bhagwat in Varanasi: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार की शाम 4:10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से महमूरगंज स्थित निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज पहुंचे। यहां बच्चियों ने पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। संघ के प्रचारक और सदस्यों से भी मुलाकात की और उनका हालचाल लिया। मोहन भागवत अब सात अप्रैल तक यहीं प्रवास करेंगे। निवेदिता शिक्षा सदन में उन्होंने संघ के प्रचारकों के साथ बैठक की और शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली। आरएसएस प्रमुख शुक्रवार को शाम चार बजे आईआईटी बीएचयू में लगने वाली शाखा में शामिल होंगे। इससे पहले सुबह निवेदिता शिक्षा सदन में प्रचारकों और स्वयंसेवकों के साथ बैठक और संवाद करेंगे। कुछ लोगों से भेंट भी करेंगे। संघ प्रमुख सात अप्रैल तक काशी में ही प्रवास करेंगे और इस दौरान शहर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारियों को लेकर प्रचारकों के साथ बैठक करेंगे और कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेंगे। सात अप्रैल को वह लखनऊ रवाना हो जाएंगे और वहां से फिर कानपुर जाएंगे। इसके बाद वह 30 अप्रैल को काशी में होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हो आएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 03, 2025, 22:34 IST
काशी पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत: बच्चियों ने तिलक लगाकर किया स्वागत, RSS की शाखा में होंगे शामिल #CityStates #Varanasi #Rss #MohanBhagwatInVaranasi #BabatpurAirport #SubahSamachar