Jodhpur News: आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक कल से, संघ प्रमुख मोहन भागवत देंगे मार्गदर्शन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक 5 से 7 सितंबर तक लालसागर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित की जा रही है। इस महत्वपूर्ण बैठक में स्वयं संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत भी उपस्थित रहेंगे। इस बैठक की जानकारी संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि यह वार्षिक बैठक संघ प्रेरणा से कार्यरत विभिन्न संगठनों के बीच संवाद और समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। इस बार बैठक में संघ से जुड़े 32 विविध संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिनमें सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, श्रमिक, किसान, महिला और छात्र संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हैं। बैठक में महिला समन्वय का भी विशेष आयाम शामिल है। कुल मिलाकर लगभग 320 कार्यकर्ता, जिसमें 249 संगठन के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी शामिल हैं, इस बैठक में हिस्सा लेंगे। पिछले वर्ष यह बैठक केरल के पलक्कड़ में आयोजित की गई थी। सुनील आंबेकर ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष विजयादशमी के दिन नागपुर सहित देशभर में विशेष आयोजन किए जाएंगे। ये भी पढ़ें:Jaipur News:सरकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण को पहुंचे शिक्षामंत्री, प्रधानमंत्री का नाम तक नहीं बता सके छात्र बैठक में आरएसएस के शीर्ष पदाधिकारी और सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि अपने अनुभव साझा करेंगे, अपनी उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे और समाज में आवश्यक सुधारों और राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। आरएसएस से जुड़े संगठनों में भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, विद्या भारती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, स्त्री, स्वदेशी जागरण मंच, संस्कार भारती और संस्कृत भारती जैसे संगठन शामिल हैं। ये संगठन समाज के विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा, कला, संस्कृति, किसान और मजदूर कल्याण के कार्य कर रहे हैं। आंबेकर ने बताया कि यह बैठक निर्णायक नहीं होती, बल्कि यह संगठनों के बीच समन्वय, अनुभव साझा करने और विभिन्न क्षेत्रों में कार्य की समीक्षा के लिए आयोजित की जाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 15:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jodhpur News: आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक कल से, संघ प्रमुख मोहन भागवत देंगे मार्गदर्शन #CityStates #Jodhpur #Rajasthan #Rss #AllIndiaCoordinationMeeting #SanghChief #MohanBhagwat #RashtriyaSwayamsevakSangh #Sarsanghchalak #AllIndiaPublicityChief #SubahSamachar