RSS: 'कामयाब रही संगठन की 100 साल की यात्रा, हिंदुत्व के सहारे ही प्रगति करेगा देश..', आरएसएस नेता का बयान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संयुक्त सामान्य सचिव कृष्ण गोपाल ने मंगलवार को कहा कि संगठन की 100 साल की यात्रा बहुत सफल रही है और इसका कोई समानांतर उदाहरण दुनिया में नहीं है। कृष्ण गोपाल भारतीय विचार मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। कृष्ण गोपाल ने कहा कि हिंदू समाज के जीवन का उद्देश्य सभी प्राणियों को ज्ञान देना और उन्हें सभ्य बनाना है। उन्होंने कहा, 100 वर्षों की यात्रा बहुत सफल रही है। यह एक अनोखी यात्रा है, जिसके समानांतर दुनिया में कोई नहीं है। यह यात्रा हिंदू समाज ने खुद तय की है। ये भी पढ़ें:विस्फोट ने छीन लिए कई परिवारों के सहारे, टैटू और फटे कपड़ों से हुई अपनों की पहचान आरएसएस नेता ने कहा, हर समाज के कुछ कर्तव्य और जिम्मेदारियां होती हैं। हमारे हिंदू समाज का जीवन लक्ष्य है- सभी प्राणियों को ज्ञान देना, उन्हें सभ्य बनाना। केवल हम ही दुनिया को 'वसुधैव कुटुंबकम' का संदेश दे सकते हैं। 'पूर्ण एकता हासिल करने तक काम करता रहेगा आरएसएस' कृष्ण गोपाल ने कहा कि संघ चाहता है कि पूरा हिंदू समाज संगठित हो और आरएसएस तब तक काम करता रहेगा, जब तक पूरे देश की 'पूर्ण एकता' हासिल नहीं हो जाती। जब तक यह लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक आरएसएस को जो भी करना पड़े, वह करेगा। इसलिए हम दो काम करते रहेंगे। पहला, अपनी शाखाओं का विस्तार करते रहना है, 87 हजार पर रुकना नहीं है। यह विस्तार चलता रहेगा। दूसरा, समाज की हर समस्या के समाधान के लिए जनता के साथ मिलकर काम करते रहना है।कृष्ण गोपाल ने आगे कहा कि आरएसएस संगठन की सर्वव्यापकता के साथ-साथ समाज की हर समस्या का समाधान तलाशने के लिए भी काम करता है। ये भी पढ़ें:'यह आत्मघाती हमला नहीं था, घबराहट में विस्फोट को.', दिल्ली बम धमाके को लेकर कई बड़े खुलासे 'हिंदुत्व के सहारे ही प्रगति करेगा देश' उन्होंने कहा, एक ओर बीज के रूप में हमारा संगठन बढ़ता जा रहा है। हमें यह क्षमता भी रखनी चाहिए कि हम समाज की सभी समस्याओं का हल कर सकें। हमारे बीज और उसके भीतर के डीएनए में समाज के लिए जरूरी हर गुण मौजूद है। कृष्ण गोपाल ने कहा कि पूरी दुनिया आरएसएस को ध्यान से देख रही है। उन्होंने कहा, हिंदुत्व इस देश का राष्ट्रवाद है और केवल हिंदुत्व के सहारे ही यह देश प्रगति करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 20:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



RSS: 'कामयाब रही संगठन की 100 साल की यात्रा, हिंदुत्व के सहारे ही प्रगति करेगा देश..', आरएसएस नेता का बयान #IndiaNews #National #SubahSamachar