आरटीई : तैयार रखें अपने दस्तावेज, स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया एक मार्च से, ये है प्रोसस
शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में पहली कक्षा में निशुल्क प्रवेश के लिए तीसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया एक मार्च से शुरू होगी। जिन अभिभावकों ने अपने बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे इसमें शामिल हो सकते हैं। इससे पहले के दो चरणों में जिन बच्चों के आवेदन त्रुटियों के चलते निरस्त हो गए हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। सभी चयनितों को प्रवेश मिल सके, इसके लिए पहली बार शिक्षा विभाग ने आरटीई के तहत एक दिसंबर से ही आवेदन लेना शुरू कर दिया था। इसके दो चरण पूरे हो चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 27, 2025, 08:27 IST
आरटीई : तैयार रखें अपने दस्तावेज, स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया एक मार्च से, ये है प्रोसस #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #RightToEducation #FreeAdmissionInSchools #RtiProcess #SubahSamachar