आरटीई : चयन के दो माह बाद भी नहीं हुए छात्रों के दाखिले
मुरादाबाद। आरटीई के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों का दिसंबर में चयन होने के बावजूद अब तक निजी स्कूलों में दाखिला नहीं हो सका है। दो माह से अभिभावक स्कूलों के चक्कर लगा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों के अनुमोदन के बाद जल्द ही चयनित छात्रों के आवंटनपत्र स्कूलों को भेजे जाएंगे। इसके बाद दाखिले शुरू हो जाएंगे।मुरादाबाद जनपद में करीब 12 हजार सीटों पर आरटीई के तहत दाखिले होने हैं। शैक्षिक सत्र 2025-26 में बच्चों का कोर्स न पिछड़े, इसके लिए समय से चयन प्रक्रिया पूरी कर प्रवेश दिलाने की व्यवस्था शासन ने की थी। इस बार प्रवेश प्रक्रिया एक दिसंबर 2024 से शुरू कर दी गई थी। पहले चरण में 19 दिसंबर तक अभिभावकों ने आवेदन किए थे। 23 दिसंबर तक आवेदन का सत्यापन किया गया और 24 दिसंबर को पहले चरण की लॉटरी निकाली गई। इन छात्रों के दाखिले के लिए 27 दिसंबर को आवंटन सूची स्कूलों को जारी की जानी थी। इसके बाद दूसरे चरण की प्रक्रिया जनवरी माह में हुई और 24 जनवरी को लॉटरी निकाली गई लेकिन अब तक पहले चरण की आवंटन सूची ही स्कूलों को नहीं भेजी गई है। अब तीसरे चरण के आवेदन किए जा रहे हैं। 19 फरवरी आवेदन की अंतिम तारीख है। वहीं पहले दोनों चरणों में चयनित होने चुके 3734 विद्यार्थियों के अभिभावकों के पास विभाग की ओर से स्कूल आवंटन का संदेश भी पहुंच गया लेकिन स्कूलों में आवंटित बच्चों की सूची नहीं पहुंची। इसके कारण बच्चों के दाखिले नहीं हो पा रहे हैं। इससे छात्रों के अभिभावक परेशान हैं। तीसरे चरण में अब तक 1401 आवेदन हो चुके हैं। अभी सत्यापन और चयन की प्रक्रिया बाकी है।------------पहले दो चरणों की स्थितिचरण आवेदन सत्यापन चयनपहला 5566 2706 2216दूसरा 3767 2245 1518कुल 3734------------आवंटनपत्र के अनुमोदन की प्रक्रिया में समय लगा है। इसकी वजह से अभी स्कूलों को आवंटनपत्र जारी नहीं हो सके। शुक्रवार तक दोनों लॉटरी के आवंटनपत्र जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद बच्चों के दाखिले शुरू हो जाएंगे। - अमित सिंह, जिला सन्वयक, सामुदायिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा विभाग
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 03:08 IST
आरटीई : चयन के दो माह बाद भी नहीं हुए छात्रों के दाखिले #RTE:StudentsNotAdmittedEvenAfterTwoMonthsOfSelection #SubahSamachar