Saint Premanand: आरटीओ विभाग के अफसरों को संत प्रेमानंद ने दी ये सीख, महाराज बोले- ऐसे लगेगी हादसों पर रोक

संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आगरा के नेतृत्व में बुधवार को आगरा संभाग के चारों जनपद के अधिकारियों और कर्मचारियों ने वृंदावन में संत प्रेमानंद से मुलाकात की। इस दाैरान अफसरों को संत के सड़क सुरक्षा संबंधी आशीर्वचन प्राप्त हुए। संत प्रेमानंद ने लोगों से सुरक्षित वाहन चलाने की अपील की। कहा कि नशे में वाहन न चलाएं। अपनी और दूसरी की जान को खतरे में न डालें। साथ ही वाहन चलाते समय धैर्य रखने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि वाहन अधिक दाैड़ाने से अच्छा है कि पांच मिनट की देरी हो जाए। जिससे आप और दूसरे सुरक्षित रहें। संत प्रेमानंद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें। गति नियमों का पालन करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 20, 2025, 18:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saint Premanand: आरटीओ विभाग के अफसरों को संत प्रेमानंद ने दी ये सीख, महाराज बोले- ऐसे लगेगी हादसों पर रोक #CityStates #Agra #UttarPradesh #Rto #SaintPremanand #SubahSamachar