Rajasthan: 'बेटी को सुलाकर आओ, फिर इंजॉय करेंगे', व्याख्याता से बोला था बेशर्म प्रोफेसर परमार, एक और केस दर्ज
राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आरटीयू) कोटा के बेशर्म एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार के खिलाफ एक और केस दर्ज हो गया है। अब आरटीयू की एक सहायक व्याख्याता ने आरोपी परमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में निलंबित प्रोफेसर के अलावा अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। जिनमें आरटीयू के पूर्व एचओडी राजीव गुप्ता, गर्ल्स वार्डन सीमा अग्रवाल और राजेश का नाम शामिल हैं। सहायक व्याख्याता ने पुलिस को बताया कि जून 2008 में उसकी आरटीयू में नियुक्ति हुई थी। वीसी के अनुमोदन पर उसे क्वार्टर अलॉट किया गया था। साल 2010 में जानबूझकर उसे दूसरे क्वार्टर में शिफ्ट किया गया। उसके नीचे वाला क्वार्टर एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार का था। इसके बाद से परमार ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया था। एक बार वह उसके विभाग के कर्मचारी के साथ जबरन क्वार्टर में घुस आया। इसकी शिकायत तत्कालीन डायरेक्टर ओपी छंगाणी से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामले को दबा दिया गया। इसके बाद से आरोपी परमार रात को मेरे क्वार्टर का दरवाजा खटखटाने लगा। सहायक व्याख्याता का आराोप है कि 1 अक्तूबर 2012 को आरोपी परमार ने उससे अभद्र बातें की। कहा कि सीमा मीणा ने मुझ पर अंडर गारमेंट चोरी करने का इल्जाम लगाया था। केस दर्ज करवा दिया, लेकिन क्या हुआ कुछ नहीं। उसने कहा की मुझे तो लड़की चाहिए सिर्फ लड़की। बिकनी की तो मैं दुकान खोलकर पटक दूं। सहायक व्याख्याता का आरोप है कि आरोपी परमार ने एक बार नशे में मेरा हाथ पकड़ लिया था। मुझसे कहा की बेटी को सुलाकर आ जाओ, फिर हम इंजॉय करेंगे। तब मैं भागकर गई और गर्ल्स हॉस्टल के सिक्योरिटी गार्ड को आवाज लगाई। पीड़िता ने कहा कि ऐसे कई अनगिनत मामले हैं कहा तक बताऊं। कई और व्याख्याता व छात्राएं प्रोफेसर से पीड़ित है, लेकिन सामाजिक लोकलाज के डर से सामने आने में कतरा रही हैं। सहायक व्याख्याता ने पुलिस से आग्रह किया है उसके नाम को गोपनीयता रखा जाए। साथ ही आरोपी गिरीश परमार और उसके सहयोगियों पर कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे इस प्रकार की घटना दोबारा न हो। महिला व्याख्याता ने कहा कि अगर आरोपी बच दिए गए तो समाज और शिक्षा जगत को बहुत बड़ी हानि का समाना करना पड़ेगा। क्या है मामला एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार पर बीटेक फाइनल ईयर की छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए थे। अपनी रिपोर्ट में उसने पुलिस को बताया था कि प्रोफेसर परमार ने उसे फेल कर दिया। इसके बाद एक छात्र के जरिए वह फिजिकल रिलेशन का दबाव डालने लगा। आरोपी प्रोफेसर गिरीश परमार और छात्र अर्पित अग्रवाल के बातचीत के ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। पुलिस ने एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार, छात्र अर्पित अग्रवाल और एक छात्रा को गिरफ्तार किया है। अब तक आरोपी गिरीश परमार के खिलाफ पांच से अधिक केस दर्ज हो चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 15:58 IST
Rajasthan: 'बेटी को सुलाकर आओ, फिर इंजॉय करेंगे', व्याख्याता से बोला था बेशर्म प्रोफेसर परमार, एक और केस दर्ज #CityStates #Rajasthan #Kota #RajasthanNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar