Agra: मां चामुंडा देवी मंदिर में मेले से पहले फैली रार, चढ़ावे की रकम पर छिड़ा विवाद; बुलानी पड़ी पुलिस
आगरा के राजामंडी स्थित प्राचीन मां चामुंडा देवी में सोमवार को वार्षिक मेले के आयोजन से पूर्व महंत और प्रबंध समिति के अध्यक्ष में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि महंत ने पुलिस बुला ली। दोनों पक्षों में काफी देर तक कहासुनी होती रही। बाद में मामला शांत हो सका। इसके बाद प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। ये भी पढ़ें -UP Weather:सूबे में दूसरा सबसे गर्म शहर रहा आगरा, पारा पहुंचा @42.1 डिग्रीझांसी में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 08, 2025, 09:03 IST
Agra: मां चामुंडा देवी मंदिर में मेले से पहले फैली रार, चढ़ावे की रकम पर छिड़ा विवाद; बुलानी पड़ी पुलिस #CityStates #Agra #MaaChamundaDevi #MaaChamundaDeviAnnualFair #TempleMahant #RajaMandi #AgraNews #UpNews #मांचामुंडादेवी #मांचामुंडादेवीवार्षिकमेला #SubahSamachar