Meerut News: सीसीएसयू में परीक्षा में पूछे सवाल पर बवाल..., शिक्षिका परीक्षा कार्यों से डिबार

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) की एमए राजनीति विज्ञान द्वितीय वर्ष की परीक्षा में पूछे गए दो सवालों में विकल्प के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को जोड़ने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने आपत्ति जताई है। एबीवीपी ने इसे तथ्यहीन और गलत बताते हुए हंगामा किया। बाद में विश्वविद्यालय ने प्रश्न पत्र बनाने वाली शिक्षिका (परीक्षक) प्रो. सीमा पंवार को परीक्षा संबंधी कार्यों से डिबार कर दिया है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरएसएस को धार्मिक एवं जातीय पहचान राजनीति से जोड़ने का आरोप लगाकर एतराज जताया। इसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने कैंपस में प्रदर्शन किया। मामला बढ़ने पर विश्वविद्यालय ने समिति बनाकर जांच कराई। इसमें पता चला कि पेपर मेरठ कॉलेज में राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर सीमा पंवार ने बनाया था। इन सवालों पर उठे सवाल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 05, 2025, 02:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: सीसीएसयू में परीक्षा में पूछे सवाल पर बवाल..., शिक्षिका परीक्षा कार्यों से डिबार #CityStates #Meerut #एबीवीपी #धार्मिकएवंजातीयपहचान #राजनीति #चौधरीचरणसिंहविश्वविद्यालय #सीसीएसयू #परमाणुसमूह #SubahSamachar