तिलक-कलावा और नॉन वेज को लेकर बवाल: एबीवीपी- विहिप कार्यकर्ताओं का स्कूल में प्रदर्शन, प्रधानाचार्य को चेतावनी

स्कूल में कलावा व तिलक पर रोक और सरस्वती वंदना की जगह बाइबिल पढ़ाने का आरोप लगाते हुए एबीवीपी, विहिप और बजरंग दल ने डी पॉल स्कूल पर प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य कक्ष के पास धरना भी दिया। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल में वर्ग विशेष के बच्चों के नॉन वेज लाने पर रोक लगाने और छुट्टी के समय वंदेमातरम कराने की भी मांग की। बाद में अपना मांगपत्र स्कूल पहुंचे एसडीएम को दिया। सोमवार सुबह सहसपुर स्थित स्कूल पर विद्यार्थी परिषद, विहिप और बजरंग दल नेता जब पहुंचे तब तक छुट्टी हो चुकी थी। छात्र घर जा चुके थे। धरना लगभग एक घंटे चला। इस बीच एसडीएम विनय कुमार सिंह वहां पहुंच गए। प्रदर्शन के दौरान स्कूल पर हिंदू विरोधी गतिविधियों का भी आरोप लगाया गया। कार्रवाई की मांग की गई। एसडीएम ने ज्ञापन लेकर धरना खत्म कराया। प्रदर्शन में विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सोहित राघव, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष रजनीश गर्ग, बजरंगदल के नगर संयोजक छविराज चावला, शेखर चौहान, वंश शर्मा, आकाशपाल, प्रदीप शर्मा, अनिल कुमार, प्रशांत चौहान, जयदेव मौर्य, उत्कर्ष चौहान, संजय शर्मा आदि शामिल थे। स्कूल में प्रदर्शन कर रहे संगठनों का ज्ञापन लेकर उनकी समस्याएं जानीं। स्कूल के प्रधानाचार्य और प्रबंधक से भी बात की। संगठनों की जो सही मांगे हैं उन्हें पूरा कराया जाएगा। - विनय कुमार सिंह, एसडीएम बिलारी स्कूल में हिंदू विरोधी गतिविधियों का आरोप गलत है। मेरे कक्ष में भारत माता, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो लगी है। स्कूल में आने वाले सभी वर्गों के छात्रों को पढ़ाते समय भावनाओं का पूरा ख्याल रखा जाता है। शासन क सभी निर्देशों का पालन हो रहा है। - सिंदू, प्रधानाचार्या, डी पॉल स्कूल, सहसपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 19:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तिलक-कलावा और नॉन वेज को लेकर बवाल: एबीवीपी- विहिप कार्यकर्ताओं का स्कूल में प्रदर्शन, प्रधानाचार्य को चेतावनी #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #TilakKalawa #NonVeg #BilariDemonstration #MoradabadAdministration #BilariPolice #BilariSdm #Abvp-VhpWorkers #SubahSamachar