Shahjahanpur News: संतरा नाथ बाबा स्थान पर कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ शुरू

पुवायां। गांव लखनापुर स्थित संतरा नाथ महाराज स्थान पर बुधवार को कलश यात्रा के साथ श्री रुद्र महायज्ञ और शिव कथा का शुभारंभ हो गया।महायज्ञ के लिए 25 नवंबर को पंचांग और भूमि पूजन हुआ था। बुधवार सुबह दस बजे काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में एकत्र हुए और बैंडबाजों के साथ देवताओं की जयकार करते हुए खन्नौत नदी पहुंचे। यहां स्नान और पूजा-अर्चना के बाद कलशों में जल भरा गया। इसके बाद श्रद्धालु वापस मंदिर परिसर पहुंचे। 27 नवंबर से सुबह दस बजे से यज्ञ और दिन में दो बजे से शिवकथा होगी। कथा और यज्ञ एक दिसंबर तक चलेगा। इस बीच 29 नवंबर को महारुद्राभिषेक और सामूहिक आरती होगी। एक दिसंबर को गौरी पूजन और पूर्णाहुति होगी। दो दिसंबर को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आचार्य श्यामजी शुक्ल यज्ञ कराएंगे और शिवकथा कथा व्यास शिवलाल शुक्ल सुनाएंगे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 16:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: संतरा नाथ बाबा स्थान पर कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ शुरू #RudraMahaYagnaBeginsWithKalashYatraAtSantaraNathBabaSthan #SubahSamachar