Noida News: कराटे में रुद्रांश और साक्षी ने जीता स्वर्ण
नोएडा (संवाद)। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आयोजित हुई 5वीं इनविटेशनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वालों में नोएडा के रुद्रांश अग्रवाल और साक्षी शामिल रहे। जबकि नैषा, वेदिका, अस्मी गौरी सिंह और ईशनवी गौतम ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं आरोही कनोजिया, अनय बरनवाल, सम्यक, रियाना और अथर्व प्रताप सिंह ने कांस्य मेडल अपने नाम किया। एके कराटे एंड फिटनेस एकेडमी के प्रशिक्षक अमित कनोजिया ने बच्चों को बधाई दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 20:17 IST
Noida News: कराटे में रुद्रांश और साक्षी ने जीता स्वर्ण #RudranshAndSakshiWonGoldInKarate #SubahSamachar