Ruhaanika Dhawan: करोड़ों का घर खरीदने पर ट्रोल हुईं 'ये है मोहब्बतें' की रूही, मां पर लगा बाल मजदूरी का आरोप

टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में दिव्यांका त्रिपाठी की बेटी 'रूही' का किरदार निभाने वाली रुहानिका धवन ने हाल ही में एक आलीशान घर खरीदा है। 15 साल की कम उम्र में ही रुहानिका ने करोड़ों का घर खरीदा और उसे अपने माता-पिता को तोहफे में दिया। बेहद ही कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि के लिए रुहानिका को कई लोग बधाइयां दे रहे हैं, लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें और उनकी मां को ट्रोल भी कर रहे हैं। यूजर्स रुहानिका की मां को ताने मार रहे हैं। इतना ही नहीं, लोगों ने रुहानिका की मां पर बेटी से बाल मजदूरी कराने का आरोप भी लगा दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 11:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ruhaanika Dhawan: करोड़ों का घर खरीदने पर ट्रोल हुईं 'ये है मोहब्बतें' की रूही, मां पर लगा बाल मजदूरी का आरोप #Television #National #RuhaanikaDhawan #YehHaiMohabbatein #DivyankaTripathi #RuhanikaDhawanHouse #SubahSamachar