Bareilly News: पानी भर रहा नियम, हेलमेट के बिना बाइक सवार भरवा रहे पेट्रोल

बरेली। शहर के पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल के नियम को दरकिनार कर बिना हेलमेट वालों को भी ईंधन दिया जा रहा है। कुछ पंपों पर हेलमेट की अदला-बदली कर बाइक सवार पेट्रोल भरवा रहे हैं। कुछ पेट्रोल पंपों पर सेल्समैनों ने खुद ही हेलमेट रख लिया है। पेट्रोल भरवाने के लिए यही हेलमेट कई-कई लोगों को दिया जा रहा है। अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को गणेश प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा के कारण शहर में डायवर्जन भी लागू रहा। ट्रैफिक पुलिस विसर्जन यात्रा और डायवर्जन में व्यस्त रही, इधर पेट्रोल पंपों पर नियमों को तार-तार किया जाता रहा। सेटेलाइट बस अड्डे के पास ही पुलिस चौकी भी है। इसके बावजूद वहां आसपास के पेट्रोल पंपों पर नियम पानी भरता नजर आया। मालियों की पुलिया, श्यामगंज, प्रभा टाकीज, पटेल चौक के आसपास स्थित पेट्रोल पंपों पर भी इसी तरह का नजारा रहा। हालांकि, कुछ पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट वालों को ईंधन देने से पहले सेल्समैन ने खुद ही हेलमेट मुहैया करा दिया। कुछ पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट ईंधन लेने पहुंचे बाइक सवारों ने दूसरे लोगों से हेलमेट मांगकर काम चलाया। इस बीच परिवहन विभाग ने 22 और ट्रैफिक पुलिस ने 29 दोपहिया वाहनों का चालान भी किया। आरटीओ पंकज सिंह ने बताया कि जिन पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट ईंधन दिया जा रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए भी लिखा जाएगा। एक-दूसरे से मांगते नजर आए हेलमेटकुछ पेट्रोल पंपों पर परिवहन और ट्रैफिक पुलिस की मोबाइल टीमें भी पहुंचीं। इस दौरान वहां बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने आए बाइक सवारों को कर्मियों ने ईंधन देने से इन्कार कर दिया। ऐसे लोगों ने तुरंत ही दूसरा रास्ता निकाल लिया। दूसरे बाइक सवारों से हेलमेट मांगकर ईंधन लिया। इसके बाद हेलमेट लौटाया और चलते बने। पेट्रोल पंपों पर सीसी कैमरों की निगरानी में यह सब होता रहा। एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि नियम को सख्ती से लागू कराया जाएगा।डीएम ने जारी किया आदेशडीएम अविनाश सिंह ने मंगलवार को सभी मजिस्ट्रेट, पुलिस, डीएसओ, एआरटीओ व पंप मालिकों को आदेश जारी कर 30 सितंबर तक अभियान चलाने के लिए कहा है। दोपहिया वाहनों पर पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य है। ऐसा न करने वालों पर जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों को परिसर में बैनर लगाने व सीसी कैमरे से निगरानी करने के निर्देश दिए। जिला पूर्ति अधिकारी को पंप मालिकों के साथ बैठक कर अभियान को सफल बनाने का निर्देश भी दिया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 03, 2025, 02:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: पानी भर रहा नियम, हेलमेट के बिना बाइक सवार भरवा रहे पेट्रोल #RulesAreBeingViolated #BikeRidersAreFillingPetrolWithoutHelmet #SubahSamachar