Sindoor Lagane Ke Niyam: इन दो दिनों में भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए सिंदूर, जानें इसके सही नियम

2 Days Should Not Apply Sindoor: हिंदू धर्म में महिलाओं के लिए सिंदूर का विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। आमतौर पर विवाहित महिलाएं प्रतिदिन अपनी मांग में सिंदूर भरती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सप्ताह में कुछ विशेष दिन ऐसे भी होते हैं जब इसे लगाने से बचना चाहिए धार्मिक मान्यता के अनुसार, सप्ताह के दो दिनों में सिंदूर लगाने से परहेज करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इन नियमों का पालन करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है और भाग्य भी संवरता है। ऐसे में आइए जानते हैं इन दिनों के पीछे की मान्यताएं। सोमवार को सिंदूर लगाने के नियम सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है और इस दिन शिव जी और देवी पार्वती की पूजा का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन विवाहित महिलाओं को मांग में सिंदूर नहीं भरना चाहिए। इसलिए सलाह दी जाती है कि सिर पर पानी डालकर स्नान करने से परहेज करना चाहिए, क्योंकि इससे उनकी मांग में भरा हुआ सिंदूर धुल सकता है। ऐसे में पति और संतान के जीवन में समस्याएं आ सकती हैं। यदि संभव हो तो सोमवार के दिन सिंदूर लगाने से बचना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2024, 15:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sindoor Lagane Ke Niyam: इन दो दिनों में भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए सिंदूर, जानें इसके सही नियम #Religion #National #Astrology #DharmaAastha #SubahSamachar