Shimla News: सोशल मीडिया में दाड़लाघाट और बरमाणा सीमेंट प्लांट सोमवार से शुरू होने की अफवाह

हिमाचल में दाड़लाघाट और बरमाणा सीमेंट प्लांटों को सोमवार से शुरू करने की अफवाह शनिवार को सोशल मीडिया पर फैल गई। सोमवार से प्लांट शुरू करने को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। हालांकि दोनों की प्लांट की ट्रक ऑपरेटर यूनियनों से ऐसी किसी सूचना से इनकार किया। कुछ लोग सोशल मीडिया पर सोमवार से प्लांट शुरू होने को लेकर पोस्ट करते रहे, हालांकि इसमें सच्चाई नहीं है। अभी सीमेंट कंपनियों और ट्रक ऑपरेटों में बातचीत का दौर चल रहा है। मामले पर बरमाणा ट्रक यूनियन के अध्यक्ष राकेश ठाकुर व बीडीटीएस के लेख राम वर्मा ने भी सोमवार से प्लांट शुरू होने की सूचना से इनकार किया। दाड़लाघाट यूनियन ने ऐसी किसी सूचना से मना किया। वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस संबंध में कहा कि जल्द मामला सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 23:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shimla News: सोशल मीडिया में दाड़लाघाट और बरमाणा सीमेंट प्लांट सोमवार से शुरू होने की अफवाह #CityStates #Shimla #CementPlantRumor #CementPlantRumorHp #CementPlantsNewsHp #RumorHimachal #SubahSamachar