Siddharthnagar News: रुपेश ने ओमकार को चित कर फाइनल मुकाबला जीता
रूपेश ने ओमकार को चित कर फाइनल मुकाबला जीताशोहरतगढ़ तहसील के टेड़िया में आयोजित दो दिवसीय कुश्ती स्पर्धा का समापन गाजीपुर की महिला पहलवान ब्यूटी ने आजमगढ़ की रंजना को हराया पकड़ी बाजार (सिद्धार्थनगर)। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के टेड़िया में आयोजित दो दिवसीय विराट कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सिद्धार्थनगर के रूपेश पांडेय और मुरादाबाद के ओमकार के बीच कुश्ती हुई। रूपेश ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। विजेता पहलवान को पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने गदा देकर पुरस्कृत किया। कुश्ती के दूसरे दिन डेढ़ दर्जन से अधिक प्रतियोगिताएं हुईं जिसमें जिला सहित जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, गाजीपुर, आजमगढ़, मेरठ, सहारनपुर के पहलवानों ने अखाड़े में जोर-अजमाइश की। पहला मुकाबला राजस्थान के सोनू व दिल्ली के मोंटी के बीच हुआ। दोनों बराबरी पर रहे। इसके बाद नेपाल के लकी थापा ने राजस्थान के शमशेर को पराजित किया। मुरादाबाद के ओमकार ने सहारनपुर के परवेज को चित कर दिया। गाजीपुर की महिला पहलवान ब्यूटी ने आजमगढ़ की रंजना को हराया। जम्मू-कश्मीर के जावेद गनी ने राजस्थान के मुन्ना टाइगर को हराया। जबकि सिद्धार्थनगर के रूपेश पांडेय ने हरियाणा के लवली को पराजित किया। जम्मू-कश्मीर के रिजवान गनी ने राजस्थान के शमशेर को पराजित किया। हनुमानगढ़ी अयोध्या के बाबा हरिओम दास ने राजस्थान के सोनू पहलवान को चित कर दिया। राजस्थान के जल्लाद ने जम्मू- कश्मीर के रिजवान को पराजित किया। सहारनपुर के परवेज ने राजस्थान के मुन्ना टाइगर को पराजित किया। लखनऊ की महिला पहलवान सपना ने दिल्ली की नम्रता को हराया। नेपाल के लकी थापा ने राजस्थान के जल्लाद पहलवान को हराया। मुख्य अतिथि डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि कुश्ती हमारा पारंपरिक खेल है। इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्रमणि त्रिपाठी, आयोजक मेजर सिंह चौहान, मधुसूदन अग्रहरी, अजय सिंह, पराग यादव, रवि अग्रवाल, विक्रांत सिंह, सुरेन्द्र चौहान, रामगोपाल यादव, अरविंद चौबे आदि मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 23:49 IST
Siddharthnagar News: रुपेश ने ओमकार को चित कर फाइनल मुकाबला जीता #RupeshBeatsOmkarAndWinsTheFinalMatch #SubahSamachar