Panipat News: ग्रामीण जिलाध्यक्ष का किया अभिनंदन

पानीपत। कांग्रेस के पानीपत ग्रामीण जिलाध्यक्ष रमेश मलिक का मंगलवार को उग्राखेड़ी गांव में मलिक सतगांव के ग्रामीणों ने नागरिक अभिनंदन किया। इसमें उग्राखेड़ी, रिसालू, निंबरी, राजाखेड़ी व कुटानी गांव के ग्रामीण प्रमुख रूप से शामिल रहे। मलिक सतगांव के प्रधान एवं पूर्व सरपंच राजकुमार मलिक, कामरेड सेवा सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मवीर मलिक, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सचिन कुंडू व पूर्व सरपंच बिंटू मलिक ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सरपंच सुधीर मलिक सेवानिवृत बीईओ सुरेंद्र मलिक जी, उद्योगपति रामनिवास मलिक, सुरेंद्र मलिक, प्रियांश मलिक, दीपक मलिक, सेवानिवृत ईटीओ खुशहाल मलिक, युवा कांग्रेस के मनीष मलिक मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 03:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: ग्रामीण जिलाध्यक्ष का किया अभिनंदन #RuralDistrictPresidentFelicitated #SubahSamachar