मुश्किल में सफर: कैंट स्टेशन पर रुकते ही भर गई बंगलूरू, मुंबई जाने वाली ट्रेनों की जनरल बोगी; स्लीपर में भी भी
दीपावली और छठ बीतने के बाद अब लोग अपने कामों पर लौटने लगे हैं। किसी को दिल्ली, मुंबई जाना है तो कोई बंगलूरू और पुणे और सूरत जा रहा है। बुधवार की दोपहर में कैंट रेलवे स्टेशन पर जैसे ही मुंबई, बंगलूरू की गाड़ी आकर खड़ी हुई, देखते देखत ही उसकी जनरल बोगी भर गई। इधर, स्लीपर बोगी में भी यात्रियों की भीड़ अधिक देखने को मिली। त्योहारों पर लोगों को ट्रेनों में जगह मिल सके और उनका सफर आसान हो सके, इसके लिए रेलवे की ओर से वाराणसी, लखनऊ मंडल की ओर से कई पूजा स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही हैं। बुधवार को कैंट रेलवे स्टेशन से होकर मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस और मुंबई से आने वाली एलटीटी एक्सप्रेस जैसे ही आकर खड़ी हुई। यात्री अपनी अपनी सीट लेने के लिए चढ़े। ट्रेन की जनरल बोगी से यात्रा करने वालों की संख्या अधिक रही। यहीं कारण रहा कि ट्रेन के गेट पर खड़े होकर भी लोग गए। उधर ट्रेन नंबर 15159 छपरा से चलकर दुर्ग जाने वाली गाड़ी में भी जनरल बोगी से लेकर स्लीपर बोगी भरी रही। वाराणसी से बंगलूरू जाने वाली 06236 स्पेशल गाड़ी दोपहर 1 बजे प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर आई। इस ट्रेन से बंगलूरू जाने वालों की भीड़ अधिक दिखी। प्लेटफाॅर्म पर गाड़ी रुकी भी नहीं थी कि लोग बैठने के लिए चढ़ पड़े। बुधवार को प्लेटफार्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया तक यात्रियों की भीड़ रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:17 IST
मुश्किल में सफर: कैंट स्टेशन पर रुकते ही भर गई बंगलूरू, मुंबई जाने वाली ट्रेनों की जनरल बोगी; स्लीपर में भी भी #CityStates #Varanasi #CanttRailwayStationVaranasi #VaranasiNews #VaranasiNewsInHindi #SubahSamachar
