Russia Plane Crash: रूस में क्रैश हुआ यात्री विमान, सभी लोगों के मारे जाने की आशंका
Russia Plane Crash: रूस में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। रूस की अंगारा एयरलाइंस का एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया है। हादसे में विमान में सवार सभी 49 लोगों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। रूसी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रूस-चीन सीमा पर लापता हुआ रूसी विमान क्रैश हो गया है और उसमें सवार सभी 49 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, विमान में क्रैश होकर आग लग गई। हादसे में किसी के बचने की संभावना नहीं है। घटनास्थल पर रूस के सिविल डिफेंस और अग्निशमन दल की टीमें मौजूद हैं। कुछ देर पहले रूस के एक स्थानीय अधिकारी ने विमान के लापता होने की जानकारी दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि रूसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल का विमान से संपर्क पूर्वी अमूर क्षेत्र में टूटा। यह इलाका रूस और चीन की सीमा पर स्थित है। लापता विमान साइबेरिया स्थित अंगारा एयरलाइंस का एंटोनोव-24 विमान था। रूसी एजेंसी TASS के अनुसार, अंगारा एयरलाइंस का विमान बलागोवेशचेंस्क से चीन सीमा पर मौजूद अमूर क्षेत्र के टाइंडा एयरपोर्ट जा रहा था। विमान में 43 यात्री, जिनमें पांच बच्चे शामिल थे और साथ ही क्रू के छह सदस्य सवार थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 16:23 IST
Russia Plane Crash: रूस में क्रैश हुआ यात्री विमान, सभी लोगों के मारे जाने की आशंका #World #International #RussiaPlaneCrash #PlaneCrashRussia #RussianPlaneCrash #PlaneCrashInRussia #RussiaPlaneCrashToday #RussiaPlaneCrashVideo #FieryRussiaPlaneCrash #RussiaPlaneCrashReport #RussiaPlaneCrashed #PlaneCrashRussia2025 #SubahSamachar