Moscow Airports Shut: रूस ने मास्को में हवाई अड्डों को बंद किया, लगातार तीसरी रात यूक्रेनी ड्रोन के बीच फैसला
रूस में यूक्रेन के ड्रोन हमलों के बीच मॉस्को के हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है। रूसी अधिकारियों और सरकारी मीडिया ने बताया कि रात भर यूक्रेनी ड्रोन हमलों के कारण मॉस्को में हवाई अड्डों को बंद करने का फैसला किया गया है। मॉस्को के वनुकोवो, डोमोडेडोवो और जुकोवस्की हवाई अड्डों पर परिचालन निलंबित कर दिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन के मुताबिक, रूसी वायु रक्षा ने कथित तौर पर छह ड्रोन को मार गिराए हैं, जो मॉस्को की ओर उड़ रहे थे। स्थानीय समयानुसार सुबह 2:41 बजे सोबयानिन ने बताया कि कथित तौर पर तीन और ड्रोन को मार गिराया गया है। आपातकालीन सेवाएं मौके पर काम कर रही हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 485 ड्रोन को मार गिराने का दावा लगातार तीन रातों से यूक्रेन ने रूसी क्षेत्र में ड्रोन हमले जारी रखे हैं। 20 मई की शाम से 22 मई की सुबह के बीच रूस ने अपने क्षेत्र में 485 ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है। रूस में हवाई यात्रा को बाधित करने के लिए यूक्रेनी ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। बताया गया कि यूक्रेन ने सैकड़ों ड्रोन लॉन्च किए, जिसके कारण 1 जनवरी से रूस भर में कम से कम 217 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा है। सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मॉस्को पहुंचा कनिमोझी करुणानिधि के नेतृत्व में सांसदों का एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार रात को पांच देशों की यात्रा के पहले चरण में मॉस्को पहुंचा। यात्रा का मकसद पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को जागरूक करना है। डोमोडेडोवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करुणानिधि और उनकी टीम के सदस्यों का भारतीय राजदूत विनय कुमार और अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 13:03 IST
Moscow Airports Shut: रूस ने मास्को में हवाई अड्डों को बंद किया, लगातार तीसरी रात यूक्रेनी ड्रोन के बीच फैसला #World #International #SubahSamachar