रूस-यूक्रेन जंग: चमड़ा उद्योगों का बुरा हाल, 11 महीने में करोड़ों का निर्यात प्रभावित, मीट उद्योग काे भी झटका

रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध को एक साल पूरा होने वाला है। इस जंग की वजह से उन्नाव का चमड़ा उद्योग भी मुश्किलों में है। जिले को औद्योगिक क्षेत्र बंथर और दही चौकी में सौ टेनरी और चर्म उत्पाद बनाने वाले बड़े उद्योग हैं, जिन पर प्रभाव पड़ा है। रूस में हर साल औसतन 150 करोड़ और यूक्रेन को हर साल औसतन आठ करोड़ के चर्म उत्पादों का निर्यात होता रहा है। लेकिन एक साल जारी जंग में एक सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है। फरवरी 2022 से रूस और यूक्रेन देश के बीच छिड़ी जंग की आंच जिले के चमड़ा उद्योग को झुलसाने लगी है। इन दोनों देशों से व्यापार प्रभावित है। कानपुर चर्म निर्यात परिषद के आंकड़ों के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2020-21 में रूस को 160 करोड़ के चर्म उत्पादों का निर्यात हुआ, जबकि वित्तीय वर्ष 2019-20 में निर्यात 133 करोड़ रहा था। वहीं यूक्रेन भी चर्म उत्पादों का बड़ा बाजार है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 10:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रूस-यूक्रेन जंग: चमड़ा उद्योगों का बुरा हाल, 11 महीने में करोड़ों का निर्यात प्रभावित, मीट उद्योग काे भी झटका #CityStates #Kanpur #Unnao #Russia-ukraineWar #LeatherIndustries #ExportAffected #MeatIndustryInIndia #SubahSamachar