Russia Ukraine War: पुतिन की निजी सेना से भागा पूर्व कमांडर आंद्रेई मेदवेदेव, नॉर्वे में मांगी शरण

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की निजी सेना कहे जाने वाले वैगनर ग्रुप के पूर्व कमांडर आंद्रेई मेदवेदेव ने नॉर्वे में शरण मांगी है। रूस में भ्रष्टाचार और मानवाधिकारों के मसलों पर काम करने वाले अधिकार समूह गुलागू के मुताबिक मेदवेदेव को नॉर्वे की पुलिस ने सोमवार को हिरासत में लिया। मेदवेदेव ने नॉर्वे पुलिस से कहा कि उसकी यूनिट को सीमित राशन, गोला-बारूद और हथियार के साथ बस लड़ने के लिए यूक्रेन में झोंक दिया गया। इसके साथ ही आदेश दिया गया कि आगे भोजन और हथियारों की जरूरत जंग के मैदान में यूक्रेनी और भगोड़े रूसी सैनिकों को मारकर पूरी करें। नीप्रो में मृतकों की संख्या बढ़कर 44 हुई नीप्रोपेट्रोविस्क के गर्वनर वालेंटिन रेजनिशेंको ने बताया कि मंगलवार दोपहर तक नीप्रो में मलबे से 44 लोगों की लाशें निकाली जा चुकी हैं, जबकि 20 से ज्यादा लोग लापता हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हमले को युद्ध अपराध का खुला उदाहरण बताते हुए कहा कि रूस को हर गुनाह का जवाब देना होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 05:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Russia Ukraine War: पुतिन की निजी सेना से भागा पूर्व कमांडर आंद्रेई मेदवेदेव, नॉर्वे में मांगी शरण #World #International #VladimirPutin #RussiaUkraineWar #AndreiMedvede #SubahSamachar