Russian Maissile Attack: निप्रो पर रूसी मिसाइल हमले में 25 से ज्यादा यूक्रेनी नागरिकों की मौत

दक्षिण-पू्र्वी यूक्रेन के शहर नीप्रो पर रविवार को हुए रूसी मिसाइल हमले में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि रूस ने एक रिहायशी इमारत को निशाना बनाया। मलबे से रविवार देर शाम तक 25 शव निकाले जा चुके हैं। जेलेंस्की ने बताया कि हमले में 73 लोग घायल हुए हैं। 39 को सुरक्षित निकाला गया है, जबकि 43 की खोज की जा रही है। यूक्रेनी सेना प्रमुख जनरल वालेरी जैलुझनी ने बताया कि रूस शनिवार रात से ही देशभर में लगातार मिसाइल हमले कर रहा है। शनिवार रात से रविवार दोपहर तक रूस 100 से ज्यादा मिसाइलें दाग चुका है। जिनमें से 33 से ज्यादा मिसाइलें राजधानी कीव पर दागीं, जिनमें से 21 को एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। वहीं, यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि नीप्रो में केएच-22 मिसाइल से हमला किया गया था। यूक्रेनी एयर डिफेंस सिस्टम इन्हें इंटरसेप्ट नहीं कर पाता। ब्रिटेन भेजेगा चैलेंजर टैंक ब्रिटेन यूक्रेन को 14 चैलेंजर-2 टैंक देगा। ब्रिटेन ने पहली बार यूक्रेन को भारी हथियार देने का एलान किया है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के कार्यालय ने शनिवार देर रात एक बयान जारी कर कहा कि यूक्रेन को चैलेंजर-2 टैंक भेजकर ब्रिटेन यह साफ कर देना चाहता है कि यूक्रेन के लिए ब्रिटेन अब और ज्यादा समर्थन करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 05:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Russian Maissile Attack: निप्रो पर रूसी मिसाइल हमले में 25 से ज्यादा यूक्रेनी नागरिकों की मौत #World #International #RussiaUkraineNews #RussiaUkraineWar #SubahSamachar