Russia-Ukraine War: दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी, पुतिन बोले- यूक्रेन में रूस की जीत होगी
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष का अभी तक कोई अंत नहीं दिख रहा है। राष्ट्रपति पुतिन भी यूक्रेन को लेकर कोई ढिलाई बरतने को तैयार नहीं है। व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं है कि मास्को यूक्रेन में विजयी होगा। लगभग एक साल होने को आया है रूस पूरी तरह से यूक्रेन को हरा नहीं पाया है। जीत की गारंटी सेंट पीटर्सबर्ग में वायु रक्षा प्रणाली बनाने वाले एक कारखाने के दौरे के दौरान पुतिन ने कहा कि उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं है कि रूस संघर्ष में विजयी होगा और जीत की गारंटी है। आगे कहा कि रूसी लोगों की एकता और एकजुटता, हमारे सेना के मनोबल को बढ़ा रही है। अधिकारियों ने एक जांच शुरू की है यह बयान ऐसे समय में आया है जब यूक्रेन एक घातक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपने गृहमंत्री की मौत हो गई। यूक्रेन की राजधानी कीव के पास ब्रोवैरी में यूक्रेनी सरकार का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में मौजूद सभी 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिरस्कि, उप गृह मंत्री येव्हेन येनिन व यूरी लुबकोविच शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने दुर्घटना को एक त्रासदी कहा और अधिकारियों ने एक जांच शुरू की है। यूक्रेन की राज्य आपातकालीन सेवा ने कहा कि ब्रोवेरी शहर में बुधवार को हुई इस घटना में मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है और 25 अन्य घायल हो गए। 42 वर्षीय मोनास्टिरस्की यूक्रेनी पुलिस और अन्य आपातकालीन सेवाओं के प्रभारी थे। यूक्रेन के प्रधान मंत्री डेनिस शमीहाल ने कहा कि राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख इहोर क्लेमेनको को कार्यवाहक गृह मंत्री नियुक्त किया गया है। जेलेंस्की बोले- यूक्रेन के लिए अपूरणीय क्षति यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा, यूक्रेन के लिए यह अपूरणीय क्षति है। डेनिस मोनास्टिरस्कि एक सच्चे देशभक्त थे। यूक्रेनी पुलिस के राष्ट्रीय प्रमुख इहोर क्लिमेंको ने कहा कि अभी जांच की जा रही है कि यह हादसा था या हमला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 06:47 IST
Russia-Ukraine War: दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी, पुतिन बोले- यूक्रेन में रूस की जीत होगी #World #International #Russia-ukraine #VladimirPutin #SubahSamachar