Sonebhadra News: सड़क हादसे में रुसी पर्यटक घायल

चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा चौराहे के पास जानवर को बचाने के चक्कर में रुसी पर्यटक कलबेली पुत्र नसरुलेव (33) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलावस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। रुसी नागरिक पिछले वर्ष 12 अक्तूबर को भारत भ्रमण के लिए भारत आए हैं। उन्हें 28 सितंबर तक भारत में रहना है। वह भारत भ्रमण पर बुलेट बाइक से निकले हैं। गोवा भ्रमण के बाद वाराणसी जाते समय अचानक मुख्य मार्ग पर एक जानवर को बचाने की कोशिश में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। डाला चौकी प्रभारी अरविंद गुप्ता ने बताया कि घायल रुसी नागरिक कलबेली के भर्ती होने की सूचना एक राहगीर ने दी है। युवक का इलाज कराने के बाद एक निजी होटल में ठहराया गया है। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonebhadra News: सड़क हादसे में रुसी पर्यटक घायल #Sport #Accident #Crime #RussianTouristInjuredInRoadAccident #SubahSamachar