Ruturaj Gaikwad: 16 महीनों की चुप्पी के बाद, ऋतुराज ने रनों से दिया जवाब; जानें कैसे खुला टीम इंडिया का दरवाजा

किस्मत कभी-कभी इंतजार करवाती है, लेकिन मेहनत और निरंतर प्रदर्शन के सामने देर ज्यादा टिक नहीं पाती। ऋतुराज गायकवाड़ इसका जीता-जागता उदाहरण हैं। 16 महीनों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उन्हें टीम इंडिया में दोबारा जगह मिल गई है। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं। ऋतुराज की वापसी किसी संयोग का परिणाम नहीं, बल्कि लगातार प्रदर्शन और धैर्य का नतीजा है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ उन्होंने तीन पारियों में 201 रन ठोके और अपनी दमदार फॉर्म का मजबूत सबूत दिया। इससे पहले घरेलू क्रिकेट में भी वह रनों की मशीन बने हुए थे। आठ पारियों में 514 रन, औसत 85.66, जो किसी भी चयनकर्ता को सोचने पर मजबूर कर दे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 08:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ruturaj Gaikwad: 16 महीनों की चुप्पी के बाद, ऋतुराज ने रनों से दिया जवाब; जानें कैसे खुला टीम इंडिया का दरवाजा #CricketNews #International #RuturajGaikwadComeback #IndiaSquadSouthAfricaOdi #RuturajSelectionNews #RuturajDomesticCricketStats #ShubmanGillInjury #IndiaBackupOpener #IndiaSelectionCommittee #OdiSeriesIndiaSouthAfrica #SubahSamachar