Noida News: रयान ने जापान में जीता सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधिमंडल पुरस्कार

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर बीटा एक स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल को सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधिमंडल पुरस्कार जापान में मिला है। स्कूल के 37 सदस्यों ने भाग लिया जिनमें 3 कार्यकारी बोर्ड सदस्य, 32 प्रतिनिधि, 1 फोटोग्राफर और 1 कार्टूनिस्ट शामिल रहे। छात्रों ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों और देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी असाधारण वाकपटुता, बातचीत और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया। सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि तनीश यादव, अतुल्य सिंह जादौन, उच्च प्रशस्ति: श्रेष्ठ शर्मा देवांश सिवाच को मिला। विश्व व्यापार संगठन के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि स्वस्ति सुमन और विशेष उल्लेख के लिए ऋषि देव यति को पुरस्कार मिला। प्रधानाचार्य सुधा सिंह ने इस उपलब्धि के लिए सभी को बधाई दी है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: रयान ने जापान में जीता सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधिमंडल पुरस्कार #RyanWinsBestDelegationAwardInJapan #SubahSamachar