Jaishankar: जयशंकर ने कुवैत के नए विदेश मंत्री को दी बधाई, बोले- द्विपक्षीय रिश्तों की मजबूती पर रहेगा फोकस
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुवैत के नए विदेश मंत्री को बधाई दी है। उन्होंने नए विदेश मंत्री नियुक्त किए जाने पर शेख सालेम अब्दुल्ला अल जाबेर अल सबाह को मंगलवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हैं। जयशंकर ने ट्वीट किया कि कुवैत के विदेश मंत्री शेख सालेम अब्दुल्ला अल जाबेर अल सबाह से बात करके काफी खुश हूं। उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को आगे और प्रगाढ़ बनाने के लिए मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हूं। दरअसल, इस साल अक्तूबर में शेख सालेम अब्दुल्ला अल जाबेर अल सबाह को कुवैत का विदेश मंत्री नियुक्त किया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 19:54 IST
Jaishankar: जयशंकर ने कुवैत के नए विदेश मंत्री को दी बधाई, बोले- द्विपक्षीय रिश्तों की मजबूती पर रहेगा फोकस #IndiaNews #National #SubahSamachar