S Jaishankar Russia Visit: सर्गेई लावरोव से मिलकर भारत-रूस बनाएंगे बड़ा प्लान,Trade Deal भी बढ़ेगी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव आज मास्को में मुलाकात करेंगे। दोनों नेता न केवल द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे बल्कि क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर भी अपने विचार साझा करेंगे। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब भारत-रूस रिश्ते कई क्षेत्रों खासकर रक्षा, व्यापार और ऊर्जा में गहराते जा रहे हैं। रूसी विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि वार्ता में मौजूदा और भविष्य के सहयोग की संभावनाओं पर विशेष फोकस किया जाएगा।भारत और रूस लंबे समय से रक्षा और ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोगी रहे हैं। यूक्रेन संघर्ष और बदलते वैश्विक समीकरणों के बीच लावरोव के साथ वार्ता और भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, दोनों मंत्री क्षेत्रीय सुरक्षा, एशिया-प्रशांत में स्थिरता और बहुपक्षीय मंचों पर समन्वय जैसे मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं। जयशंकर और लावरोव की यह बैठक न केवल मौजूदा द्विपक्षीय एजेंडे की समीक्षा करेगी बल्कि भविष्य की साझेदारी की दिशा भी तय कर सकती है। विदेश मंत्री के इस दौरे पर दुनिया की नजर है। लावारोव से आज होने वाली मुलाकात से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा, भारत-रूस दोनों देशों को व्यापार असंतुलन को तत्काल कम करने के लिए काम करने की आवश्यकता है। भारत-रूस-अंतर-सरकारी आयोग (आईआरआईजीसी-टीईसी) के 26वें सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में आपने देखा होगा, हमारा द्विपक्षीय व्यापार पांच गुना से भी अधिक बढ़ा है। यह 2021 में 13 अरब डॉलर से बढ़कर 2024-25 में 68 अरब डॉलर हो गया है। यह लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, इस वृद्धि के साथ एक बड़ा व्यापार असंतुलन भी आया है। यह 6.6 अरब डॉलर से बढ़कर 58.9 अरब डॉलर हो गया है, जो लगभग नौ गुना है। इसलिए हमें इस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। बता दें कि आईआरआईजीसी-टीईसी आयोग व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग जैसे विषयों पर केंद्रित है। इससे पहले वह अपने दौरे की शुरुआत में जयशंकर ने रूस के प्रमुख विद्वानों और थिंक-टैंक प्रतिनिधियों से मुलाकात की।जयशंकर से अलग रूस के प्रथम उपप्रधानमंत्री डेनिस मंतुरोव ने भी दोनों देशों की साझेदारी को लेकर बयान दिया। बुधवार को मंतुरोव ने कहा कि भारत को रूसी तेल और ऊर्जा संसाधनों की आपूर्ति लगातार जारी है। भविष्य में रूस से तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) के निर्यात की भी संभावना है। मॉस्को में आयोजित भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग के 26वें सत्र की सह-अध्यक्षता करते हुए मंतुरोव ने कहा, हम भारत को तेल की आपूर्ति जारी रखे हुए हैं। हम अब भारत को एलएनजी निर्यात की संभावनाएं भी देख रहे हैं। मंतुरोव ने कहा कि रूस और भारत के बीच व्यापारिक लेनदेन का 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सा अब राष्ट्रीय मुद्राओं में हो रहा है। रूसी उपप्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि दोनों देश बैंकिंग क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करेंगे और बीमा क्षेत्र में भी परस्पर तालमेल बढ़ाया जाएगा। उन्होंने भारत-रूस के बीच परमाणु ऊर्जा सहयोग को भी विस्तार देने पर जोर दिया। मंतुरोव ने कहा कि दोनों देश शांति-उन्मुख परमाणु क्षेत्र में व्यापक सहयोग बढ़ाने की उम्मीद रखते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 10:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




S Jaishankar Russia Visit: सर्गेई लावरोव से मिलकर भारत-रूस बनाएंगे बड़ा प्लान,Trade Deal भी बढ़ेगी। #IndiaNews #International #JaishankarRussiaVisit #SJaishankarRussiaVisit #JaishankarRussiaVisit2025 #JaishankarOnRussiaVisit #SJaishankarVisitsRussia #JaishankarRussia #SJaishankarRussia #JaishankarInRussia #SJaishankarInRussia #JaishankarChinaVisit #SubahSamachar